जेल प्रहरी माखन मालाकार को जेलर की फटकार

उज्जैन । पत्रकारों के साथ अपशब्दो का प्रयोग प्रहरी को भारी पड़ गया। माखनलाल मालाकार जो वर्तमान में महिदपुर जेल में प्रहरी की पोस्ट पर पदस्त है। राजपत्र नियम के विरुध शासकीय लाभ लेने को लेकर शिकायत कई वरिष्ठ कार्यलयो पर की गयी।

वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत होने पर उनपर विभागीय जांच शुरू हो गयी। जांच समिति महिदपुर पहुंची। इसी बीच वहां के स्थानीय पत्रकार भी कवरेज के लिए गए। जिनका आना प्रहरी को नहीं भाया। वो गुस्से में अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों से ऐसे शब्द बोल दिये। जिनका असर उनपर ही उलटा पड़ गया। उनके गलत व्यवहार पर महिदपुर जेलर मनोहर बारीकर ने उन्हे जोरदार फटकार लगा दी। उन्हें कहा की पत्रकार को बोलने का तुम्हे कोई अधिकार नहीं किसी कवरेज को लोगो तक पहुँचाना पत्रकार का दायित्व है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *