उज्जैन। मौसम ने करवट ली और कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है वहीअल सुबह से ही शहर कोहरे की आगोश में नजर आया तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कोहरे की चादर से पूरा शहर लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है… सड़कों पर वाहनों को आवा गमन में भी काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा यहां वाहनों को दिन के उजाले में भी हेडलाइट चालू कर सड़क चलना पड़ा…
ओस की चादर में लिपटा शहर…किसानों के माथे पर बनी चिंता की लकीर..
सुबह से ही शाम तक का आसमान में काले बादल छाए रहे सूर्य देवताओं के दर्शन तक दुर्लभ हो गए वहीं लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने तो वही अलाव का भी इस्तेमाल करते लोग नजर आए….कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है वही किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींची हुई है… जी हां किसानों का कहना है कोहरे और ओस से लहसुन और प्याज की फसल को खतरा बना हुआ है…जिससे की फसलो को काफी नुक्सान भी पहुच रहा है…
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


