जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शिवजी पर जल चढ़ाने पर राम नाम की आकृति बनते साफ दिखाई दे रहा है,,, दरअसल यह चौका देने वाला पूरा मामला उज्जैन शहर का बताया जा रहा है जहां पर शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर राम नाम की आकृति बन रही है|
इस मामले में जब हमने आस्था के प्रति भावना रखने वाले भक्तों से बात करी तो वह इसे शिवजी का चमत्कार बता रहे हैं बहरहाल जो भी हो पूरा देश राम नाम को बज रहा है और एक बार फिर इस वीडियो राम भक्तों में एक भक्ति का माहौल जागृत कर दिया अब लोग इस वीडियो को देखकर उसे निहार रहे हैं और राम नाम का नाम जप रहे|

