भोपाल। भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मिसरोद थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में सतीश बिराडे और आम्रपाली बिराडे की घर में लाश मिली है. घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.
फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार….
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी में है. मोहन कैबिनेट विधानसभा सत्र के दौरान फायर सेफ्टी टैक्स का प्रस्ताव रखेगी. जिसके बाद इसको लेकर कानून तैयार किया जाएगा. मोहन सरकार यह नियम भवनों में फायर सेफ्टी टैक्स के लिए बना रही है. इस नियम के तहत फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र न देने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
प्रकाश पर्व का बड़ा आयोजन सीएम हाउस में…
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रकाश पर्व की देश प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा गुरुनानक देव जी ने अच्छाई, सच्चाई, बराबरी की सीख दी. दुनिया के लिए आदर्श गुरुनानक देव जी, हम सब सौभग्यशाली हैं, प्रकाश पर्व का बड़ा आयोजन सीएम हाउस में रखेंगे.

