उज्जैन। बड़नगर थाने के ग्राम रुणीजा के माधोपुर क्षेत्र में तीन बच्चे इमली के पेड़ के नीचे खेल रहे थे, तभी वहां बंदर आपस में झगड़ा करते हुए नीचे गिरे और पेड़ के नीचे खेल रहे बच्चों में से एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया और उसे एक बंदर ने काट लिया ।
कृष्णा ने बताया कि बच्चें का नाम विकास है जिसकी उम्र 7 साल है । विकास को पैर में दो जगह पर बंदर ने काटा है । जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है । बच्चों के पैर में 10 से 12 टांके आए हैं । वहीं परिजनों ने वन विभाग की टीम से बंदर को पकड़ने की मांग की है ।
ब्योरों रिपोर्ट जीतेन्द्र ठाकुर….

