मनावर। ग्रामीणों को नकली सोना बेचते राजस्थान के दो लोगो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया साथ ही दोनो आरोपियों के पास से 12 लाख रुपए कीमत का डेढ़ किलो नकली सोना मिला वही पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट दर्ज कर नकली सोना बेचने वाले दोनो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया तथा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया की फरियादी अजय पिता लक्ष्मण अपने कुछ साथियों के साथ दो लोगो को लेकर थाने आए जिसमे भरत पिता रुप राव निवासी जालौर एवं कालूराम पिता जेठाराम भीमपुरा जालौर दोनो राजस्थान के है वही अजय ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि इन दोनो से डेढ़ किलो सोना 12 लाख रुपए में बेचने का सौदा हुआ था ।
नकली सोना….
जब मेने सोने को चेक करवाया तो वह नकली निकला जिस पर दोनों को तलाश किया और पकड़कर अजय और कुछ साथी दोनो को पुलिस थाने लेकर आए वही अजय की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट कौशिक पंडित…

