14 अगस्त 2024 आज की ताजा खबर..
….आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर दिल्ली से सीबीआई टीम के सदस्य सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। राजस्थान के जोधपुर में बीएसएफ कार्यालय से घोडा घाटी तक बीएसएफ ने तिरंगा रैली निकाली।भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने डोडा के अस्सार क्षेत्र के पास अकर जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। आज शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के नाम संबोधन देंगी।
दिल्ली और हरियाणा में लगातार बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली और हरियाणा का मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली में मंगलवार को भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। राजधानी दिल्ली में कई दिनों से लगातार बारिश होने से यमुना का जल स्तर भी खतरे के निशान पर पहुंच गया है। इसके साथ ही दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है, लेकिन दिल्ली के कई क्षेत्रों में जलभराव ने लोगों को परेशान किया हुआ है। वहीं, हरियाणा में भी कई जिलों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली और हरियाणा के आज बुधवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
भोपाल में 15 अगस्त को यातायात का दबाव घर से निकलो तो देख लो ट्रेफिक व्यवस्था…
भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त गुरुवार को लाल परेड मैदान पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसलिए शहर के मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त गुरुवार को लाल परेड मैदान पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसलिए शहर के मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी। वाहन चालक इस दिन घर से निकलने से पहले यातायात व्यवस्था देख लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल परेड ग्राउंड के आसपास भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से बंद रहेगा तो वहीं यातायात पुलिस की ओर से पहली बार यातायात क्षेत्र में दबाव वाले क्षेत्र की जानकारी दी गई। इसके तहत रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लाल परेड मैदान की ओर, डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड, लाल परेड मैदान की ओर, लिली चौराहे से जहांगीराबाद, लाल परेड मैदान की ओर मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
दो व चार पहिया के लिए यह रहेगी व्यवस्था
- रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा-केएन प्रधान तिराहा पुराना मछलीघर खटलापुरा मार्ग-पीरक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
- लोक परिवहन एवं अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लाल परेड की ओर आने वाले मागों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- टी.टी. नगर न्यू मार्केट से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, ई.ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से भारत टॉकीज होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी।
- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज पुल बोगदा, प्रभात, सुभाष नगर आर ओखी, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय ईओडब्ल्यू, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।
कांग्रेस के दिग्गजों को हाईकमान की नसीहत….
गुटबाजी को देखते हुए दी नसीहत…
हरियाणा में कांग्रेस हाईकमान ने सियासी दिग्गजों को एक मंच पर आकर काम करने और मिलकर चुनाव में फतेह पाने की नसीहत दी है, ताकि प्रदेश के अंदर बन रहे माहौल को देखते हुए सरकार बनाई जा सके।
योगेंद्र शर्मा, चंडीगढ़: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस हाईकमान भी अलग-अलग अपने हिसाब से कार्यक्रम चलाने वाले नेताओं के प्रति सख्ती दिखाने के मूड में है। सभी नेताओं को एक मंच पर आकर काम करने और मिलकर चुनाव में फतेह पाने की नसीहत दी जा रही है, ताकि प्रदेश के अंदर बन रहे माहौल को देखते हुए सरकार बनाई जा सके। हाईकमान के एकता के निर्देशों और सख्ती से पालन करने के आदेश के कारण आने वाले वक्त में दोनों गुटों के नेताओं के फोटो कार्यक्रमों में दिखाई देने लगेंगे।
एकजुट होकर काम करें नेता…
कांग्रेस पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि हाईकमान ने सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी है। साथ ही प्रदेश में 2019 की तर्ज पर संयुक्त रथ यात्रा निकालने को लेकर सारी तैयारी पर होमवर्क हो चुका है। अगस्त के अंतिम सप्ताह के आसपास प्रदेश के अंदर रथ यात्रा की शुरुआत होगी। पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा सीट सांसद शैलजा के अलावा राज्यसभा में सांसद रणदीप सुरजेवाला, रोहतक सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव, प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी दीपक बावरिया भी एक मंच पर नजर आएंगे।
गुटबाजी को देखते हुए दी नसीहत…
दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक
दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की चुनावी रणनीति कमेटी की बैठक के दौरान चुनाव प्रबंधन के साथ-साथ रथ यात्राओं को लेकर लंबी चर्चा की गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर विस्तार से बात रखी गई। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ भी इस पर विचार मंथन हो चुका है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रथ यात्रा को लेकर पुष्टि करते हुए साफ कर दिया कि रथ यात्रा में सभी 90 हल्का को शामिल किया जाएगा और स्पष्ट किया कि सभी लोग एक मंच पर होंगे। कांग्रेस में गुटबाजी और धड़े का प्रचार भाजपा द्वारा किया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। सभी अपने-अपने हिसाब से पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं। उसके बावजूद जल्द ही सभी एक मंच पर दिखाई देंगे।
कांग्रेस में वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और सांसद सिरसा शैलजा द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अभी तक यह नेता एक मंच पर नहीं दिखाई दिए। सभी लोग अपने-अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा से सभी नेताओं ने दूरी बनाई हुई है। वे एकला चलो के रास्ते पर हैं। सैलजा फिलहाल शहरी क्षेत्रों को कवर कर रही हैं, इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर रही हैं। सैलजा लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत और बेहतरीन नतीजों के बाद ज्यादा मुखर हो गई है। सैलजा भाजपा नेताओं और सरकार पर जमकर वार कर रही हैं।….
-
पाकिस्तानी घुसपैठिए को पंजाब सीमा पर बीएसएफ जवानों ने मार गिराया
-
अमेरिका ने बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के आरोपों का खंडन किया
-
फर्जी जीएसटी पंजीकरण के खिलाफ दूसरा अखिल भारतीय अभियान 16 अगस्त से होगा शुरू
-
सुप्रिया सुले ने जताई न्याय की उम्मीद
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना पर एनसीपी(शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि देश भर में ऐसी कई घटनाएं होती हैं और हम उन सभी की निंदा करते हैं। हमें विश्वास है कि ममता बनर्जी जल्दी कार्रवाई करेंगी और परिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से न्याय मिलना चाहिए। हम अपनी बेटी को इस घटना से नहीं बचा सके लेकिन ऐसी घटनाएं फिर से नहीं होनी चाहिए। -
भ्रामक विज्ञापन विवाद मामले में बाबा रामदेव को मिली बड़ी राहत
भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि और बाबा रामदेव को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने बाबा रामदेव और वालकृष्ण को बड़ी राहत दी है। इसी के साथ कोर्ट ने अवमानना का मामला भी बंद कर दिया है। -
भलस्वा डेयरी इलाके में एमसीडी का विरोध
दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एमसीडी आज अवैध अतिक्रमण करने पहुंची थी। इसे देखते हुए वहां स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। भारी संख्या में लोगों ने इसका विरोध किया। आलम यह हुआ कि भीडड को हटाने के लिए पुलिस बल की जरूरत पड़ गई। -
विपक्ष को तिरंगे में भी राजनीति करनी है- बांसुरी स्वराज
78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक जन आंदोलन में बदल दिया गया है। मैं आप सभी से स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध करता हूं क्योंकि यह हमारी पहचान, स्वतंत्रता और राष्ट्रवाद का प्रतीक है।हमने विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया क्योंकि यह किसी राजनीतिक दल का समारोह नहीं है…दुर्भाग्य से, वे हमेशा की तरह नहीं आए। वे ‘तिरंगा’ पर भी राजनीति करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। -
जांजगीर-चांपा।.स्कूल लेकर पंहुचा पिस्टल गुरुकुल का छात्र …

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के बैग में देशी पिस्टल मिला। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।…शहर के नामचीन स्कूलों में शुमार गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर में प्रबंधन उस समय सकते में आ गया जब आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के बैग में देशी पिस्टल मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान उक्त छात्र के घर से भी एक तलवार बरामद हुई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली जांजगीर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 12 अगस्त को गुरुकुलं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक छात्र के बैग में देशी पिस्टल मिलने की सूचना दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पुलिस ने सादी वर्दी में उक्त बालक से पूछताछ की, तब उसने बताया कि उक्त हथियार को वह अपने पिता की आलमारी से लाया है। बालक ने यह भी बताया कि वह क्लास में अन्य बच्चों को उसे दिखाने ले गया था। उसके कथन के आधार पर पुलिस ने उसके परिजन आरोपी लखेश्वर उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष और लालू पिता आनंदराम उम्र 35 वर्ष से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने उक्त हथियार को वासुकीनाथ बोलबम से खरीदकर लाना बताया। इसके साथ उन्होंने एक तलवार लाने की जानकारी दी। पुलिस ने उनके कब्जे से तलवार को भी जब्त किया। पुलिस ने स्कूल का भी नजरी नक्शा तैयार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी केरारोड जांजगीर में होटल चलाते हैं। दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 659/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट 3 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं बालक को पृथक से किशोर न्यायालय जांजगीर में प्रस्तुत किया गया, उसे बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।पुलिस को दी सूचना…
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जांजगीर के प्राचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि, बैग चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास पिस्टलनुमा हथियार मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई की है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

