भोपाल। आजादी के इस पावन पर्व पर पूरा देश और प्रदेश, खुशी और गर्व के साथ स्वतंत्रता के उत्सव में डूबा हुआ है। अभियान के तहत, हर गली, हर मोहल्ले और हर गांव में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। घर-घर में तिरंगा फहराकर हम अपनी स्वतंत्रता और एकता का सम्मान कर रहे हैं
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा लहराकर यात्रा की शुरुआत की। नरेला विधानसभा के सुभाष आरओबी से शुरू हुई यात्रा में हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं में उत्साह नजर आया। यात्रा में देशभक्ति के गीत गूंजे। यात्रा के कारण तीन ओर से ट्रैफिक बंद किया गया। यात्रा के स्वागत के लिए 101 मंच लगाए गए हैं। सभी समाजों, वर्ग के लोग पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे।
आज 12 अगस्त दिन सोमवार है. आज सावन का चौथा सोमवार है, आज सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में अपने आवास पर नगरीय निकायों की महिला जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. महिला जनप्रतिनिधियों से संवाद के साथ रक्षाबंधन सम्मेलन भी किया जा रहा है. इससे पहले सरपंचो को बुलाया गया था. इसके अलावा जीतू पटवारी आज सागर में हल्ला बोल करेंगे. वहीं आज सावन के चौथे सोमवार पर उज्जैन महाकाल सहित सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है.
- सीएम हाउस में महिला महापौर, अध्यक्ष और पार्षद सम्मेलन
मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को भोपाल और बैतूल में हर घर तिरंगा यात्रा व रक्षाबंधन उत्सव में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे वह भोपाल के सुभाष नगर से राज्य स्तरीय तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। 12 बजे सीएम हाउस में देवी अहिल्याबाई शहरी क्षेत्र की महिला महापौर / अध्यक्ष एवं पार्षद सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम 2 बजे भोपाल से बैतूल रवाना होंगे। 3 बजे बैतूल के भैंसदेही में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे भोपाल के मानस भवन में पद्मभूषण युगतुलसी रामकिंकर उपाध्याय राष्ट्रीय पुरुस्कार अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। - सागर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को सागर में विरोध प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कलेक्टर का घेराव होगा। यह प्रदर्शन दलित अत्याचार, स्मार्ट सिटी घोटाले और कानून व्यवस्था को लेकर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, फूल सिंह बरैया व संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकाारी शामिल होंगे। -
ब्यूरों जीतेन्द्र ठाकुर

