धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे आबकारी वृत्त मनावर में अवैध मदिरा केंद्रों पर कार्यवाही कर 03 प्रकरण दर्ज किये गए
आज दिनांक 31/07/2024 को धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नानूराम अलावा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं टीम के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त मनावर में बाकानेर धनखेडी उपड़ी पाडला उमरबन कलालदा लोणी देवरा कलाभाटा आदि क्षेत्रों में दबिश कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत 01 प्रकरण एवं 34(1) के तहत् 02 प्रकरण कायम किया गया जिसमें
15 पाव लंदन प्राइड व्हिस्की एवं
20 पाव गोवा व्हिस्की
110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त
किया गया।
उपरोक्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 51050 रुपए है
उपरोक्त कार्यवाही
आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर , रिनू भिंडे सृष्टि ग्रेवाल, प्रीति नरगावे , राजेंद्र सिंह चौहान एवं मनावर कुक्षी गंधवानी के आरक्षक और मुख्य आरक्षकों द्वारा की गई ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित..

