इंदौर । अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम बोधवाड़ा के समीप भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। बाइक सवार चालक ने दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट भी लगा रखा था, इसके बावजूद ट्राले के पहिये में आने से दोनों का सिर चकनाचूर हो गया। क्षेत्र से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस सहित पुलिस टीम को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी दोनों युवकों के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे है। इधर सूचना पर परिजन भी झाबुआ से धार पहुंच गए।
दर्दनाक सड़क हादसा ,,,vedio..
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरला थाना अंतर्गत हाईवे पर ग्राम बोधवाड़ा के समीप आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को केटीएम बाइक क्रमांक एमपी-09 जेजे-6389 व ट्राले क्रमांक एमपी-11 एच- 1336 में टक्कर हो गई। बाइक सवार कृष्णा पिता भंवर उम्र 17 साल निवासी ग्राम दूधी व मोहर सिंह पिता संतोष डामोर उम्र 18 साल निवासी झिली जिला झाबुआ की मौत हुई है। मृतक के परिजन भंवरसिंह के अनुसार दोनों युवक साथ में ही कॉलेज की पढाई कर रहे हैं, सुबह गांव से धार आने का बोलकर निकले थे। कृष्णा ने बताया था कि कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा है। कृष्णा ने हेलमेट भी पहन रखा था, इसके बावजूद वाहन का पहिया सिर पर चढ गया। इधर हादसा किस प्रकार हुआ हैं, इसको लेकर पुलिस को अभी पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है। पूरे मामले की जांच में तिरला पुलिस टीम जुट गई है। तिरला थाना प्रभारी मगनसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई हैं,ट्राले को जब्त कर लिया गया है। मर्ग कायम कर जांच शुरु की जा रही है। पहिया सिर पर चढने के कारण युवकों की मौके पर ही मौत हुई है।


