सीएम यादव की खाचरोद को सौगात,सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

सीएम यादव की खाचरोद को सौगात,सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण

खाचरोद आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करने के साथ ही करोड़ों रुपए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है। इस अत्याधुनिक स्कूल भवन का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड ने किया है।

सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण…करोड़ों की लागत से बना भवन…भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस…

मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा संजना कंसट्रक्शन,भोपाल से इस अत्याधुनिक स्कूल भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा करवाया गया है। करीब 35 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में भूतल पर 10 क्लास रूम, प्रिंसिपल रूम, अकाउंट ऑफिस, स्पोर्टस रूम, आर्ट एवं काफ्ट रूम, डॉस रूम.म्यूजिक रूम स्टाफ रूम.प्राईमरी एच.एम.रूम, किचन.स्टोर.मिडे डे मील हॉल.एक्जामिनेशन रूम,स्ट्रांग रूम.कॉफ्रेंस रूम बनाए गए है। प्रथम तल पर 18 क्लास रूम, द्वितीय तल पर 20 क्लास रूम बनाए गए है। सभी तलों पर गर्ल्स, बॉयज टायलेट सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। अग्निशमन के साथ ट्रांसफार्मर एवं स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की गई है। विकास कार्य में बाउंड्रीवॉल, गेट कॉम्पलेक्स, रोड, कल्वर्ट, बोरवेल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बायो डाईजेस्टर, संपवेल का कार्य किया गया है। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के ओर से इस प्रोजेक्ट पर एसडीओ राहुल शर्मा, वेदांत जादौन,तरुण रावत, उपयंत्री विशाल सूर्यवंशी, दीपेश राठौर की टीम ने प्रोजेक्ट पर काम किया है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भवन की तारीफ करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए श्रेष्ठ संसाधन बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांदीपनि विद्यालय अशासकीय विद्यालयों से बेहतर प्रकल्प साबित हो रहा है। जिले को कुल 8 सांदीपनि विद्यालय में से तीन के भवन मिल गए है जिनमें से सांदीपनि बड़नगर विद्यालय नवीन भवन में संचालित है। जबकि बाकी दो लोकार्पित भवन में शीघ्र ही विद्यालय संचालित होंगे। इनके अलावा इस वर्ष के अंत तक सांदीपनि विद्यालय घटिया, तराना, झारड़ा के भवन मिलेंगे जबकि जून 27 तक जीवाजीगंज एवं जालसेवा स्कूल भवन मिलने की संभावना है।

इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सांसद उमेश नाथ महाराज, विधायक खाचरोद तेज बहादुर सिंह चौहान, घट्टिया विधायक सतीश मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, आयुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *