मंदसौर। शहर के संजीत रोड स्थित सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी के बाहर शराब की नई दुकान खुलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह दुकान रातों-रात खोले जाने की तैयारी में है, जिससे नाराज़ कॉलोनीवासियों ने विरोध स्वरूप संजीत रोड को जाम कर दिया।
लोगों ने प्रशासन से दुकान बंद करने की मांग की…
जानकारी के अनुसार शहर के संजीत रोड पर स्थित सिल्वर स्प्रिंग, सम्यक डायमंड व जिनेन्द्र विहार कॉलोनियों के सामने एक नई शराब दुकान का निर्माण कार्य जारी है। जैसे ही क्षेत्रवासियों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इस तरह की दुकानें रिहायशी इलाकों में नहीं खोली जानी चाहिए, इससे बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं और सामाजिक वातावरण भी खराब होता है। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए और इस तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाए। मौके पर पुलिस भी पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी बात नहीं मानी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी विरोध में शामिल हैं। लोगों ने संकल्प लिया है कि वे अपने क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे। हलाकि इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विरोध को देखते हुए जल्द ही निर्णय लिए जाने की संभावना है।

