कटनी : पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। जहां इस घटना को लेकर कटनी में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने मिशन चौक पर आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान प्रायोजित इस हमले में पहलगाम घूमने आए देश के अलग-अलग हिस्सों के नागरिकों को निशाना बनाया गया। इस नृशंस घटना के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कटनी द्वारा मिशन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे हमले में मारे गए सभी शहीदों को श्रद्दांजलि दी गई। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर नवाब खान, रवि खरे, पीताम्बर टोपनानी, गुलाम ख्वाजा नियाजी, गुलाम जाफर, इमरान फरीदी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने पाकिस्तान एवं आतंकियों की इस कायराना हरकत का विरोध करते हुए सर्कार सख्त कदम उठाने की मांग की।
कटनी से असलम खान की रिपोर्ट..


