कालापीपल। शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा के भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का ऑडियो वायरल हुआ है,जिसमें एक व्यक्ति से कहासुनी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल तिलावद निवासी हरिओम पटेल ने कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी पर कोई विकास कार्य न करने के आरोप लगाते हुए फेसबुक पर पोस्ट की थी। उसके बाद विधायक ने पटेल को मोबाइल पर फोन लगाया। इस पर दोनों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वही विधायक से कहासुनी के बाद अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस ने हरिओम पटेल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बाताया कि एक फेसबुक ऑडियो के संबंध में ग्राम तिलावद से रोहित संतोष सुमित पटेल से शिकायती पर कार्रवाई की गई। वही इस मामले में कालापीपल के पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा विधायक सत्ता के मद में लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। क्या जनता सवाल नहीं पूछ सकती। इसी प्रकार से जनता और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की गई तो सडक़ों पर आंदोलन किए जाएंगे।
पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया…
फिलहाल भाजपा विधायक का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। हालांकि खबर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

