मुरैना। नोडल अधिकारी भूरा गायकवाड की चंबल रेत पर लगातार जारी है कार्यवाही
नोडल अधिकारी भूरा गायकवाड अपने स्टाफ के साथ रात्रि कालीन गस्त पर थे। मुरैना जौरा कैलारस रात्रि में गस्त के दौरान देवगढ़ थाना क्षेत्र की नंदपुरा पुलिया के पास गस्ती करते समय एक अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर दिखा जिसको नोडल अधिकारी भूरा गायकवाड, एसएएफ बल के साथ उस ट्रैक्टर को पकड़ कर जप्त किया गया । ट्रैक्टर चालक चारों ओर से घिरा देख कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला ।
जब वन विभाग की टीम ट्रैक्टर को देवगढ़ थाने में ले जा रही थी तो रास्ते में कुछ माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर पथराव किया और वाहन को छुड़ाने की कोशिश की गई जिससे सरकारी वाहनों के शीशे टूट गए और कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आईं है।
घटना की सूचना तत्काल वन मंडलाधिकारी मुरैना को दी गई और आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई जप्ति की वैधानिक कार्यवाही कर वाहन को सुरक्षा हेतु देवगढ़ थाने में रखा गया जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये बताई गई है नोडल अधिकारी भूरा गायकवाड द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
मुरैना से वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट..
..

