महू। जाम गेट कांड में सैन्य अधिकारियों को बंधक बनाकर उनकी महिला मित्रों से बदसलूकी के आरोपियों को आजीवन कारावास
देश- प्रदेश भर में चर्चित रहा था मामला..फास्ट ट्रैक कोर्ट में चली सुनवाई…
महू महू स्थित जाम गेट इलाके में बीते वर्ष हुए बहुचर्चित अपराध में अदालत ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में सेना के दो अधिकारियों को बंधक बनाकर उनकी महिला मित्रों के साथ अभद्रता की घटना सामने आई थी।सितंबर 2024 में जाम गेट क्षेत्र में सेना के दो अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने गए थे। तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें घेरकर लूटपाट की और मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का निर्णय लिया। करीब छह महीने तक चली सुनवाई के बाद अदालत ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि यह अपराध समाज में भय और असुरक्षा फैलाने वाला है, इसलिए दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
ये हे आरोपी…

इस फैसले से पीड़ितों को न्याय मिलने के साथ ही समाज में एक कड़ा संदेश भी गया है कि ऐसे अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन की तत्परता के चलते दोषियों को सजा दिलाने में सफलता मिली, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा कायम रहेगा। उक्त जानकारी इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने अपने इंदौर स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में दी।
बाइट – हितिका वासल (पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण)VIDEO…
महू से सुनील काले की रिपोर्ट…


