बुरहानपुर। तड़वी भील समाज संगठन की ओर से काफी संख्या में समाजजन गुरूवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर जाति प्रमाण पत्र को लेकर आ रही सममस्या बताइ्र्र। कहा, तड़वी उपाधि के भील जाति के लोगों को शासन के आदेश के बाद भी जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने से परेशानी आ रही है।
आदेश के बाद भी ओबीसी श्रेणी की पात्रता, कहा, जारी नहीं हो रहे जाति प्रमाण पत्र…
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रमजान तड़वी ने बताया कलेक्टर से मुलाकात की कि 2001 में आदेश हुआ है कि भील जाति के लोग जो अपने नाम के आगे तड़वी उपाधि का उपयोग करते हैं उन्हें केवल इस वजह से वंचित न रखा जाए, इसलिए हमें एसटी श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन इसके बाद भी आज तक जिले में कोई जांच नहीं हुई। एसटी का होने के बाद भी ओबीसी की श्रेणी में ही रखा गया है। हमारी जाति में उपनाम पाए जाते हैं। जिले के 65 गांवों में इसकी कोई जांच नहीं की गई है। समाजजन ने कलेक्टर से मामले की जांच की मांग की। साथ ही सुनवाई न होने पर हाईकोर्ट का रास्ता अपनाने की भी बात कही।


