राजगढ़ ब्रेकिंग तीन नाबालिक लड़कियों को खिलचीपुर पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला..खिलचीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। .. 12 घंटे में खोज निकाला लापता तीन किशोरियों को ..हीरापुर गांव में रंगपंचमी के दिन बुधवार को तीन नाबालिग लड़कियां लापता हो गयी थी…बताया जा रहा हे की तीनों बच्चियों घर से मेला घूमने जाने का कहकर घर से निकली थी…लापता होने के बाद बच्चों के घर में मातम पसरा हुआ था और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था
जिसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया था।
परिजनों ने बुधवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी
खिलचीपुर पुलिस ने राजगढ़ की मोहनपुरा कॉलोनी के एक मकान से बरामद किया जिन्हे सुरक्षित खिलचीपुर् थाना लाया गया हे
पुलिस ने बताया कि बरामद होने के समय तीनों नाबालिगों के बाल कटे हुए थे और उनका पूरा हुलिया बदला हुआ था।
फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके बयान के आधार पर आगामी कार्यवाही की जायेगी
बाइट – भूरी भील,पुलिस..video..
राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ भगवान सिंह अहिरवार…


