महू आज शीतला सप्तमी के अवसर पर शहर के पत्ती बाजार स्थित सबसे प्राचीन शीतला माता मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएँ हाथों में पूजन की थाली लिए पहुंच चुकी थी जहा महिलाओं ने शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया, यहाँ देर रात से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं जो सुबह तक जारी रहीं.
महिलाओं ने पूजन कर परिवार के लिए माता से की कामना….video..
शीतला माता पूजन ऐसा है कि जिसमें माता को भोग में एक दिन पूर्व बनाया हुआ नेवाद पूरी ,भजिये हलवा, दही, चने की दाल का भोग लगाया जाता है,, शीतला माता पूजन वाले दिन पूरे परिवार में सभी एक दिन पूर्व बना हुआ भोजन ग्रहण किया जाता है, शास्त्रीय मान्यता के अनुसार चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी, वैशाख, जेष्ठ और आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी पूजन करने का प्रावधान है। इन चारों महीने के चार दिन का व्रत करने से शीतला जनित बीमारियों से छुटकारा मिलता है
महू से सुनील काले की रिपोर्ट…


