उज्जैन। रंगपंचमी के अवसर पर उज्जैन आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अनोखा रूप देखने को मिला है। जहां सीएम ने अपने साथियों के साथ मटका कुल्फी खाई और फिर ऑनलाइन पेमेंट भी किया।
सीएम ने खुद किया ऑनलाइन पेमेंट….video..
दरअसल उज्जैन में रंगपंचमी के अवसर पर आयोजित महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छत्री चौक पर स्थित एक आइसक्रीम की दुकान में पहुंचे, जहां उन्होंने मटका कुल्फी का लुत्फ उठाया। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेमेंट भी किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमें सिखाया है कि पेमेंट करना हो तो ऑनलाइन करें, और मुझे इस बात का संतोष है कि मैं इस बदलाव का हिस्सा हूं।


