उज्जैन शहर में हैरतअंगेंज करने वाला मामला सामने आया है जहां तीन युवकों ने मोहब्बत के खातिर मौत का खेल खेलते हुए साथ में शराब पी और नशा चढ़ने के बाद शराब में जहर डालकर तीनों युवकों ने पी लिया। . जिसमे दो की मोत हो गई वही एक की हालत गंभीर बनी हुई हे
शराब में मिलाया जहर दो की मौत एक की हालत गंभीर…
वही युवकों ने इस मोत को गले लगाने से पहले विडिओ भी बनाया जिसमें युवक शराब के प्यालो में जहर डालते दिखाई दे रहे हैं जहर पीने के बाद तीनों युवकों की हालत गंभीर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है वही मोत की और कदम उठाने की वहज युवको न मोहब्बत होना बताया हे जिहा युवको ने प्यार मोहब्बत का जिक्र करते हुए सुसाइड की वजह बताई हे तीनों युवक उन्हेल के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं तीनों ने जहर खाया और अपना वीडियो भी बनाया इसके बाद यह वीडियो वायरल भी किया पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…..

