उज्जैन। शहर में 2 दिन पहले रात में चिंतामन रोड पर चोरों ने 2 लाख से अधिक की R15 की चोरी से पहले बदमाशों ने दो लाख रुपए की बुलेट भी चोरी की थी,, इसमे खास बात यह है की मात्रा 40 मिनट में करीब चार लाख रुपए से अधिक की गाड़ियों को चोरी कर बदमाश रफू चक्कर हो गए थे.. यहॉ बदमाशो ने पहले सुदामा नगर से बुलेट को चोरी किया और फिर इसके बाद इस चोरी की बुलेट से R15 बाइक उड़ा ले गए. यह पूरी वारदातें वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । .. केमरे में साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर किस तरह के अपने हाथ के सफाई का काम करते दिखाई दे रहे हैं,, अब पुलिस फुटेज के आधार पर इन शातिर चोरों की तलाश में जुड़ गई है।
विकास त्रिवेदी रिपोर्ट उज्जैन


