उज्जैन। में पुलिस द्वारा चाकूबाजी की घटनाओं में शामिल दो दर्जन अपराधियों का जुलूस निकालने पर बवाल छिड़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जुलूस में पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष को भी शामिल कर उसे रिकॉर्डधारी अपराधी बता दिया था। एसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए कोतवाली थाने के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
ये है पूरा मामला..
दरअसल, कुछ दिन पहले तीन थानों की पुलिस ने चाकूबाजी की घटनाओं में शामिल करीब दो दर्जन अपराधियों का सामूहिक जुलूस निकाला था। गुंडों की इस बारात में भाजपा के बूथ अध्यक्ष विकास करपरिया को भी शामिल किया और चौराहे चौराहे पर कान पकड़वा कर उठक बैठक भी लगवाई यही थाने में दोनों नेताओ की ठुकाई कर बेज्जत भी किया खाकी के खौफ से डरे सहमे नेता उसवक्त चुप रहे और सब कुछ सहन करते रहे।
जुलूस निकलने के बाद विकास ने सीएम हेल्पलाइन पर पुलिस की शिकायत कर दी। यही नहीं, विधायक अनिल जैन, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल और पार्षद योगेश्वरी राठौर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने एसपी प्रदीप शर्मा से दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद एसपी ने कोतवाली थाने के एसआई बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक तरुण पाल और आत्माराम को लाइन अटैच कर दिया।

