उज्जैन। जावरा रोड पर टोल नाके पर टोल कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की गई. आरोपियों ने वहां रखे कम्प्यूटर और अन्य सामान में भी तोड़ फोड़ की…
कम्प्यूटर सहित अन्य सामान में तोड़फोड़; पुलिस पर लगे सुनवाई न करने के आरोप
जानकारी के अनुसार पहले आरोपी और टोलकर्मी के बीच टोल को लेकर हल्की फुल्की नोंक झोंक हुई थी. इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा और टोलकर्मी से मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे कैमरे में कैद हो गई। थाना भैरव गढ़ पुलिस सी.सी टीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है|


