उज्जैन । गौर से देखिए स्क्रीन पर एक तरफ गणेश जी विराजत हे और दूसरी तरफ मंच पर फुहडता भरा डांस करती दो बालाए है ,,, जो फिल्मी गानों पर देर रात लगा ती रहे ठुमके,,
गणेश उत्सव मे लगाए बार बालाओं ने लगाए ठुमके..
जी हां। .. जहां एक तरफ10 दिवशी गणेश उत्सव मे शहर भर में चारों तरफ गजानन की जयकारे की गूंज में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा था,,,, तो वही दूसरी और गणेश पंडाल में मंच पर फिल्मी गानों पर दो बार वालाए ठुमके लगाते दिखाई दी ,,,, दरसाल यह पूरा मामला उज्जैन के महानंदा नगर का है जहाँ महानंदा नगर गणेश उत्सव नागरिक समिति द्वारा आयोजित गणित उत्सव में पंडाल में सोमवार रात 1:00 बजे कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसमें धार्मिक नागरिक को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई,,,, यहां भगवान की भक्ति आराधना ,,,नहीं ,,,बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर गणेश प्रतिमा के ठीक पास में एक मंच बनाकर बार बालाओं से देर रात फिल्मी गानों पर ठुमके लगवाए ,,, दोनों बार बालाए फिल्मों गानों पर अतरंगी फुहड़ता भरे डांस करती रही,,,,
वहा फिल्मी गाना ,,, आज की रात मजा हंहुस्न की आंखों से लीजिए जैसे भरे गाने पर जमकर दोनों नाची यहाँ नाजारे में वहां आयोजक से लेकर मौजूद लोग धार्मिक उत्सव को कुछ पल के लिए भूल गए और तालिया से बार बालाओं का स्वागत कर उनका उत्साह समर्थन करते रहे इस दौरान मौजूद बच्चे बुजुर्ग महिलाए भी भारी संख्या में देर रात यहाँ जमा रही बस और फिर क्या था इससे नजारे का कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया और इस वीडियो को वायरल कर दिया अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं की धार्मिक आयोजन में यह किस तरह का आयोजन मनोरंजन की तर्ज पर एक मजाक बनकर रह गया ,,,,
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


