मनावर। जनपद शिक्षा केंद्र मनावर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफ एल एन रिफ्रेशर 3 प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के दौरान डाइट प्राचार्य मनोज शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान कहा कि एफ एल एन ने पाठों को आसान कर दिया है, अतः इस प्रशिक्षण में सक्रियता से भाग लेवे । डाइट में इस पर बहुत काम भी किया जा रहा है, डाइट शिक्षकों की जननी है जो कि परिवर्तनों को आप तक पहुंचाने का कार्य करती है । व्याख्याता कमल ठाकुर ने कक्षा शिक्षण में टेबलेट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । व्याख्याता प्रमोद शर्मा ने शिक्षक संदर्शिका के उपयोग पर विस्तृत चर्चा की ।

इस अवसर पर बीआरसीसी किशोर कुमार बागेश्वर, जनशिक्षक ओमप्रकाश राठौड़,अरूण कुमार पांडे, भूपेंद्र कोंचले, संतोष भाभर, मोतीलाल मंडलोई और प्रकाश वर्मा उपस्थित थे । प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी तुकाराम पाटीदार ने बताया कि द्वितीय चरण में 95 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा भाषा भारती में मुकेश मेहता और राम शर्मा परिंदा, गणित में पवन सिंदड़ा और संतोष पाटीदार और अंग्रेजी विषय में अशोक सोलंकी व महेंद्र अलावा बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं । बतौर सहयोग में बीएसी भागीरथ राठौड़,अशोक सोलंकी और मांगीलाल मसाने भी उपस्थित थे ।
