अमझेरा पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, पुत्र ने ही कि थी पिता की हत्या, अमझेरा के बिजलिया खोदरा में मिला था शव

अमझेरा पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, पुत्र ने ही कि थी पिता की हत्या, अमझेरा के बिजलिया खोदरा में मिला था शव

मनावर। अमझेरा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस टीम को सफलता मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र को ही अरेस्‍ट किया हैं, तकनीकी बिंदुओं पर जांच के दौरान पुलिस ने शंका के आधार पर आरोपी के मोबाइल की हिस्ट्री चेक की। जिसमें आरोपी मुन्ना पिता हेमराज मोहनिया उम्र 18 साल मोबाइल पर जहर देकर मारने, फांसी से मारने संबंधित वीडियो रिसर्च के माध्‍यम से देख रहा था, पुलिस ने सख्‍ती से पूछताछ की तो आरोपी मुन्‍ना मोहनिया ने हत्‍या करने की बात को कबूल कर लिया।

दरअसल अमझेरा थाना अंतर्गत बिजलिया खोदरा में दिनांक 7 अगस्त को एक मृत व्यक्ति कि लाश झोपडी में पडी होने कि सूचना पुलि को मिली थी। आरोपी मुन्‍ना ने ही सबसे पहले पुलिस को घटना के बारे में बताया कि 7 अगस्तं को सुबह के समय पिता खेत पर गए थे, करीब 8 बजे मां सुकलीबाई व भांजा राज खाना देने गए तो हेमराज मोहनिया झोपडी में मृत अवस्‍था में पडा हुआ था। अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में प्रकरण की जांच को लेकर एक टीग गठित की गई।

सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को जानकारी देते हुए बताया आऱोपी मुन्ना से सख्ती से पूछताछ कि गई जिससे उसने अपने पिता कि हत्या करने का जुर्म स्वीकर कर लिया। हत्यारे पुत्र को ट्रेडिंग का शोक था व बहुत रुपये कमाना चाहता था अपने पिता के बीमा के 15 लाख रुपये, पीकअप गाडी के फायनेंस पर पिता का बीमा होने से किस्त के रुपये नही भरना व ब्याज पर दिए गए रुपये के लिए हत्यारे पुत्र ने घटना दिनांक को बिजलिया खोदरा वाले खेत पर जाकर कुल्हाडी से अपने पिता को सिर मे मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करने में अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र बारिया व उनकी टीम का योगदान रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *