धार जिले की धामनोद पुलिस ने सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्यवाही की हैं। धामनोद नगर के हृदय स्थल महेश्वर चौराहे के समीप कालीबावड़ी रोड पर, एक दीपक लॉज में लंबे समय से देह व्यापार संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसके बाद अब धामनोद पुलिस द्वारा देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही…vedio..6 महिला..
कमरों से पकड़ाए ये 15 पुरुष…vedio..
इस कार्यवाही में 15 पुरुष और 6 महिलाओं को लॉज से रंग हाथों गिरफ्तार किया गया। अचानक हुई इस कार्यवाही के दौरान महेश्वर चौराहे पर बड़ी संख्या में भिड़ जमा हो गई और आवागमन भी बाधित हुआ। इसके बाद पुलिस द्वारा सभी गिरफ्तार आरोपियों को वाहनों में बिठाकर थाने ले जाया गया, वही धामनोद पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
धार से कौशिक पण्डित की रिपोर्ट


