खाचरोद खाचरोद के आक्याजागीर में एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली। चापाखेड़ा चौकी प्रभारी शांतिलाल मौर्य के द्वारा बताया गया कि गांव का ही युवक बंकटलाल पिता मांगीलाल की लाश गांव के नाले के समीप बबुल के पेड़ पर लटकी हुई मिली सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक ट्रेन में खाने-पीने की सामग्री बेचने का काम करता था और होली के दौरान अपने घर पर आया था मृतक के दो अन्य भाई हैं जो इंदौर और उज्जैन में काम करते हैं वही बंकटलाल अपनी माता और बहन के साथ गांव में ही रहता था घटना के बाद उज्जैन से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बाइट – शांतिलाल मौर्य चौकी प्रभारी, चापाखेड़ा…रिपोर्ट – असलम खानvideo…

