उज्जैन । जिहा उज्जैन में धार्मिक स्थल पर लगातार लटक मटक झटक जैसे सोंग्स पर रील बनाने की बढ़ती घटनाओं के बाद आखिरकार महाकाल मंदिर प्रशासन को बड़ा फैसला लेना ही पड़ा जी हां अब महाकाल मंदिर में फोन पर पूरी तरह से बेन यानी के प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके लिए अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है यही नहीं यदि इस सुरक्षा व्यवस्था में चुक पाए जाने पर,,, मौजूद जिम्मेदार आधिकारिक कर्मचारियों पर गाज गिरेगी यानी कि भरेगा कोई और और करेगा कोई और,,,याहा बता की
महाकाल मंदिर में बढ़ती रील की घटनाओं को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन कड़ा कदम उठाया हे ताकि अब महाकाल मंदिर में गर्ल्स खासकर गल्स महाकाल के आंगन में शर्मिंदा न करने वाले कारनामो अंजाम ना दे पाए और धर्म सस्कृति की परम्पराओ को बनाए रखे ….
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी..


