रतलाम।ज्वेलर को तलाश नहीं कर पाई पुलिस, टीआई को नोटिस: एसपी और …आरोपी ज्वेलर्स की तलाश के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। 3 करोड़ का सोना लेकर फरार हुए ज्वेलर्स जीवन सोनी पर सर्राफा व्यापारी एसोसिए शन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके पोस्टर भी बाजार में लगाए हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि पुलिस की सुस्ती के चलते इनाम घोषित किया है।

Posted inदेश

